Close

    आरटीआई संपर्क

    इस कार्यालय के संगठन, कर्तव्य, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य आदि 17 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिनियम की धारा-4 के अन्तर्गत तैयार मैनुअल कार्यालयाध्यक्ष के पास उपलब्ध है। उक्त मैनुअल विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति 2 ₹ प्रति पृष्ठ की दर से प्रतिलिपि शुल्क देकर इसके किसी भी भाग की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकता है। कृपया कार्यालयाध्यक्ष से सम्पर्क करें।

    सूचना के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आवेदन पत्र के साथ 10 ₹ नकद आवेदन शुल्क के रूप में लोक सूचना अधिकारी अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति के पास जमा करायें तथा ट्रेजरी प्रपत्र 385 में रसीद प्राप्त करें। रसीद की प्रति के साथ अपना आवेदन पत्र लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी को दें, जो आपकी सहायता करेंगे। आवेदन शुल्क 10 ₹ तथा प्रति पृष्ठ प्रतिलिपि शुल्क 2 ₹ है। नकद जमा कराकर इसकी रसीद प्राप्त की जा सकती है।

    सूचना के अधिकार के क्रम में कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड के निम्नलिखित अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत अपीलीय प्राधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी (पी.आई.ओ.) के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है।

    आरटीआई संपर्क विवरण
    क्रमांक नाम पदनाम पता फोन
    1 मो. गुलफाम अहमद अपर निदेशक (अपील अधिकारी) निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड, 23 लक्ष्मी रोड, देहरादून-248001 0135-2226802
    2 श्री मुकेश डिमरी उपकोषागार अधिकारी (लोक सूचना अधिकारी) निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड, 23 लक्ष्मी रोड, देहरादून-248001 0135-2226807