Close

    उद्देश्य और कार्य

    सभी जिला कोषागार और उन्नत उप कोषागार पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत हैं तथा समर्पित लीज लाइन के माध्यम से राज्य डाटा सेंटर से जुड़े हुए हैं। देहरादून स्थित राज्य डाटा सेंटर में स्थापित केंद्रीय सर्वर में प्रतिदिन डेटा अपडेट किया जाता है।

    • राज्य में कोषागार संचालन की निगरानी
    • वित्त विभाग के आदेशानुसार विशेष ऑडिट का संचालन
    • भुगतान और प्राप्तियों सहित राज्य सरकार के सभी वित्तीय लेन-देन की निगरानी
    • कोषागारों द्वारा महालेखाकार को भेजे गए खातों की निगरानी
    • सरकारी चेक और गैर-डाक टिकटों की खरीद और वितरण के लिए नोडल एजेंसी
    • राज्य में पेंशन वितरण के लिए नोडल एजेंसी
    • कोषागारों द्वारा ऑडिट अनुपालन की निगरानी
    • विभागों में राज्य आंतरिक ऑडिट के लिए नोडल एजेंसी
    • वित्त और कोषागार से संबंधित मामलों में वित्त विभाग के सलाहकार संचालन
    • सहायक कोषागार अधिकारियों के संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी
    • राज्य में कोषागार अधिकारी/सहायक कोषागार अधिकारी/अधीनस्थ कर्मचारियों और आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी
    • राज्य में कोषागारों और अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को बजट आवंटन के लिए बजट नियंत्रण अधिकारी
    • राज्य में स्थानीय निधि निकायों की लेखापरीक्षा की निगरानी और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार
    • राज्य में सहकारी और पंचायत राज संस्थाओं की लेखापरीक्षा की निगरानी और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार